Friday 16 December 2011

'आकाश' के लिए बुकिंग शुरू, 2500 रुपए कीमत

Aakash Tablet bookings cost Rs 2500 india
Aakaash tablet by chihragan
दुनिया के सबसे सस्ता टैबलेट 'आकाश' का इंतजार खत्म होने वाला है। इसकी कीमत महज 2500 रुपए है। हालांकि अभी जो ‌मॉडल बिक्री के लिए पेश किया गया है वह सिर्फ वाई-फाई पर ही चलता है।

'आकाश' के इस मॉडल का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 2.2 है। 'आकाश' में 366 मेगाहर्त्ज का प्रोसेसर और बैटरी 2100 एमएएच की है। इसके अलावा इसमें वाईफाई कनेक्टिविटी भी है।

'आकाश' को बनाने वाली कंपनी डेटाविंड के मुताबिक इसमें यूजर फोन के फीचर का भी फायदा उठा पाएंगे। अभी इसकी प्री बुकिंग शुरू की गई है।

आईआईटी राजस्थान और विदेशी कंपनी डाटाविंड ने मिलकर इस टैबलेट को बनाया है। मोबाइल कंप्यूटर की तरह दिखने वाला यह टैबलेट मोबाइल से थोड़ा बड़ा है। टचस्क्रीन होने की वजह से इसका की-बोर्ड वर्चुअल है। इसका इस्तेमाल उंगलियों अथवा विशेष पेन की सहायता से किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment