मंडलीकरण के इस दौर में एक देश को दूसरे देश से जोड़ने में भाषा अहम रोल
निभा रही है। चाहे शैक्षिक आदान-प्रदान हो या राजनीतिक व आर्थिक संबंध को
मजबूती प्रदान करने का, भाषा एक पुल के रूप में काम करती है। विदेशी भाषाओं
की इस अहमियत को देखते हुए छात्रों में हिन्दी, अंग्रेजी जैसी संपर्क भाषा
के अलावा विदेशों में बड़े पैमाने पर बोली जाने वाली भाषा सीखने की ललक
बढ़ी है। दिल्ली विविद्यालय में छात्रों की इस चाहत और रोजगार के क्षेत्र
में अवसरों को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह कोर्स चलाए जा रहे हैं। इनमें
डिग्री से लेकर सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा तक है। डिग्री
कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू है। आवेदन की अंतिम तारीख 18 जून है।
21 जून को प्रवेश परीक्षा होगी। खास बात यह कि इस कोर्स में बारहवीं के
छात्रों को काफी कम अंक पर प्रवेश का मौका मुहैया कराया जाता है। डिग्री
कोर्स : नॉर्थ कैंपस के आर्ट्स फैकल्टी स्थित जर्मन एंड रोमंस स्टडीज विभाग
चार विदेशी भाषाओं में बीए आनर्स की डिग्री कोर्स चलाता है। फ्रेंच,
जर्मन, स्पैनिश, इटैलियन में चलने वाले इस कोर्स में 100 सीटें हैं। ओबीसी
कोटे के बाद इसमें 36 फीसदी इजाफा हुआ है। यहां दाखिले के लिए आयोजित
प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ12वीं पास
होना चाहिए। प्रवेश परीक्षा में साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम
का छात्र बैठ सकता है। इन कोर्सेज में आवेदन 4 जून से 18 जून तक किया जा
सकता है। करियर : यहां डिग्री कोर्स करने के बाद छात्रों को दुभाषिया,
विदेशी दूतावास, अनुवादक, भाषा शिक्षक, टूरिस्ट सेंटर या कॉल सेंटर में काम
करने का मौका मिलता है। मीडिया और बेंगलुरू व हैदराबाद के आईटी कंपनियों
में भी इनके लिए अवसर सामने आते हैं। इस तरह के अवसर सर्टिफिकेट, डिप्लोमा
करने के बाद भी मिल सकते हैं। विभाग में पार्टटाइम कोर्स : यहां मुख्य
कैंपस में पोचरुगीज, रोमैनियन में सर्टिफिकेट कोर्स, फ्रेंच, स्पेनिश,
इटैलियन में पोर्चुगीज में डिप्लोमा तथा फ्रेंच, स्पेनिश, इटैलियन व
पोर्चुगीज में एडवांस डिप्लोमा कराया जाता है। इनमें दाखिले के लिए न्यूनतम
योग्यता 12वीं पास है। स्लावोनिक एंड फीनो उग्रेरियन स्टडीज विभाग : नॉर्थ
कैंपस के ट्यूटोरियल बिल्डिंग में भी कई विदेशी भाषा के कोर्स चल रहे हैं।
इनमें बल्गेरियन, चेक, पोलिश, हंगेरियन, क्रोयेशिएन व रशियन में
सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व एडवांस डिप्लोमा है। ये कोर्स पार्ट टाइम के रूप
में चलाए जाते हैं। दाखिले के लिए 12वीं पास होना चाहिए। बल्गेरियन व रशियन
में फुलटाइम इंटेंसिव कोर्स है। दाखिला जुलाई से अगस्त तक चलता है। ईस्ट
एशियन स्टडीज विभाग : सोशल साइंस के भवन में स्थित इस विभाग में चाइनीज में
सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व एडवांस डिप्लोमा का कोर्स है। जापानी भाषा में
डिप्लोमा व एडवांस डिप्लोमा व कोरियन भाषा में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व
एडवांस डिप्लोमा है। इनमें पार्ट व फुलटाइम, दोनों तरह के कोर्स हैं।
दाखिला जून-जुलाई में होता है। विभागों के अलावा कॉलेजों में भी पार्टटाइम
कोर्स के रूप में विदेशी भाषा के कोर्स कराए जा रहे हैं। ये सभी विभाग के
निर्देशन में चल रहे हैं।
The Article is downloaded from google web.... With heartily, thankfully Regards.... If any One have problem published with this article, so please call or mail us with your detail, we unpublished or delete this article.
The Article is downloaded from google web.... With heartily, thankfully Regards.... If any One have problem published with this article, so please call or mail us with your detail, we unpublished or delete this article.
No comments:
Post a Comment