इनके एक हाथ मे यूरिन बैग है दूसरे में बिस्किट का पैकेट ,ये अपनी" डायलेसिस" का इंतज़ार कर रहे है .
नही !!
इस तस्वीर का मतलब आपको इमोशनल करना नही है !
वेटिंग रूम में आज सुबह एक 4 साल के बच्चे से दूसरी फैमिली के 7 साल के बच्चे का खिलौना टूट गया ,उसकी मां ने उसे डांटना शुरू किया तो 7 साल के उस बच्चे ने उन्हें डांटने से मना किया .उन
7 साल के एक साहबजादे को "ज्यूवेनाइल डायबेटिक" है ,दिन में 3 दफे इन्सुलिन लेते हैं.
एक 6 साल की बच्ची को स्टेज पर अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस के अवार्ड को लेकर अपने दूसरे क्लासमेट्स को स्टेज पर बुला रही है . नीचे उसकी मां की आंखों में आंसू थे पास बैठी दूसरी मां को लगा वे "ज्यादा सेंसिटिव" है
"फर्स्ट टाइम ऑन स्टेज "उन्होंने पूछा!
मां ने कहा
"जब पैदा हुई थी 450 ग्राम की थी ,छोटी सी .डॉक्टर ने कहा बचेगी नही
पहले दो दिन वो जितनी दफे सांस लेती मैं उसकी छाती पर उतनी दफे हाथ रखती .आज सुबह से जब से उसे तैयार कर रही थी वो दिन याद कर रही हूं इसलिए भावुक हो रही हूं ."
तीनो इसी दुनिया की बाते है .
असल बाते .
दुनिया में कितने ऐसे लोग है जो खामोशी से अपने हिस्से की लड़ाई लड़ रहे है.उन चीज़ों के लिए जिनकी नेमत हमको, आपको हासिल है ,फिर भी वे तल्ख नही है
नाराज नही है और हम ज़िन्दगी में कितना समय बेफज़ूल के गरूर और तल्खी में जाया कर देते है .
Writer Anurag Arya
No comments:
Post a Comment