Sunday, 21 August 2011

सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही

अन्ना हजारे-सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही
पीएम-सर झुका सकते हैं लेकिन सर कटा सकते नही
अन्ना-सैकडो कुर्बानिया देकर हमने ये नैमत पाई है
पीएम-सैकडों महीनों में हमने की काली कमाई है
अन्ना-और अब हम भ्रष्टाचार सहन कर सकते नही
पीएम-और हम जनता के लिये कुछ कर सकते नही.
 
खूब पता था रावन को ,_राम मुझे मारेंगे|
लेकिन वो तो दृढ निश्चय था -हम कुल को तारेंगे ||
झोक दिया फिर एक -एक को -युद्ध में मर जाने को |
उसे पता था कौन राम है -जिद थी तर जाने को ||
यही हाल है मनमोहन की -कांग्रेस को मरना है |
लेट करो फिर लोक पाल को -नेता कुल तरना है ||
मनमोहन को ज्यादा बोलू -ये मेरी नादानी है |
बोल नहीं मै सकता उनको -वो तो सचमुच ज्ञानी है ||
देश की जनता जिन -जिन पर करती रही भरोसा |
देश के गद्दारों ने जनता को -टुकड़ी रोटी परोसा ||
खाते रहे ये सदा मलाई ,जनता अब तो जाग गई |
राज घराने वाली रानी -पहले से ही भाग गई ||
बुरा हाल अब कांग्रेस का -उसे अन्ना -अन्ना दीखता है |
समाचार में बुरा हाल है -हर पन्ना अन्ना -अन्ना दीखता है ||
The article is downloaded from google web.... With heartily, thankfully Regards....  If any One have problem using with this article, so please call or mail us with your detail, we unpublished or delete this Article. 

No comments:

Post a Comment