Saturday 27 June 2015

लक्ष्मी कहां रहती है और कहां नहीं रहती है।



यदि अपने आसपास के वातावरण को पूर्णतया शुद्ध, सात्विक व सकारात्मक न किया जाये तो लक्ष्मी प्राप्ति के टोटकों के रूप में किये जाने वाले प्रयोग, टोटके, श्री धन लक्ष्मी यंत्र पूजन, लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र, अनुष्ठान व यज्ञ सभी निरर्थक हो जाते हैं। इसलिए लक्ष्मी प्राप्ति के टोटकों को सिद्ध करने के इच्छुक साधकों के लिए यह परमावश्यक है कि वे इस लेख में व्यक्त किये गये विचारों को अपने जीवन में अपनाएं तथा लक्ष्मी की ऐसी अनुकम्पा प्राप्त करने में सक्षम हो जाएं कि उन्हें स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति हो जाए व उन्हें लक्ष्मी प्राप्ति के टोटकों को सिद्ध करना और भी सरल हो जाये।

इस भौतिकवादी युग में जीवनयापन के लिए धन का होना परम आवष्यक है और धनोपार्जन के लिए श्रम के साथ-साथ धन की देवी भगवती लक्ष्मी की निष्ठापूर्वक पूजा उपासना करना जरूरी है। साथ ही यह जानना भी उतना ही जरूरी है कि भगवती किस स्थान पर और किस तरह के आचरण के व्यक्ति के घर में स्थायी रूप से वास करती हैं। इस जानकारी के अभाव में उपार्जित धन भी हाथ से निकल जाता है। यहां इसी बात को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत किए जा रहे हैं जिनका अनुसरण कर सुधी पाठकगण अपने घर में लक्ष्मी के स्थायी वास के उपाय कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment