Friday 2 September 2011

मेरे देश महान है

इन्सान इन्सान को खा रहा ये केसी भूख है ?
आज मजहब धरम के नाम पर बाट देते है लोगो को
क्या अब हमारी यही पहचान है ?
पहचानना भूल गए हम खुद को
आज क्या हमारी पहचान है ?
देश बिक रहा हैं आम आदमी रोटी जुटाने मैं परेशां है |

तन को ढकते नहीं और देते बड़े बड़े गयान है .

नेता सरे मिलकर बाट रहे इन्सान है
कोई धर्म को लेकर तो कोई जाती को
लेकर यहाँ सब परेशां है .

यह सब हो रहा मेरे देश मैं
भीर भी हम कहते है

मेरा देश महान है ....

यहाँ हर 100 मे से 99 बईमान है

भीर भी मेरे देश महान है

No comments:

Post a Comment